दिल्ली में संपूर्ण कर्फ्यू लगाने की घोषणा कर दी गई है। यह आज यानी सोमवार शाम से एक हफ़्ते के लिए यानी अगले सोमवार की सुबह तक के लिए लागू होगा। दिल्ली में हर रोज़ आ रहे रिकॉर्ड संक्रमण के मामलों के बीच यह घोषणा की गई है।
रविवार को राजधानी में रिकॉर्ड 25 हज़ार 462 नये पॉजिटिव केस दर्ज किए गए। एक दिन पहले ही शहर में 24 हज़ार 375 मामले आए थे। अब यहाँ पॉजिटिविटी रेट 30 फ़ीसदी हो गई है। इसका मतलब है कि जाँच किए जाने वाले 100 में से 30 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं।
मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि सभी निजी कार्यालयों को अब वर्क फ्रॉम होम कर दिया गया है यानी उन कार्यालयों में कर्मचारियों को घर से काम करना होगा। केवल सरकारी कार्यालय और आवश्यक सेवाएँ खुली रहेंगी।
यह फ़ैसला कथित तौर पर तब लिया गया है जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लेफ्टिनेंट गवर्नर अनिल बैजल से सोमवार सुबह ही मुलाक़ात की है। देश में रविवार को कोरोना संक्रमण के फिर से रिकॉर्ड मामले आए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार सुबह जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 24 घंटे में 2 लाख 73 हज़ार 810 पॉजिटिव केस आए। इस दौरान 1619 कोरोना मरीज़ों की मौत हुई। इससे एक दिन पहले शनिवार को एक दिन में 2 लाख 61 हज़ार 500 केस आए थे और इस दौरान 1501 मौतें हुई थीं। यह लगातार पाँचवाँ दिन है जब कोरोना के केस दो लाख से ज़्यादा आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आज जो आँकड़े जारी किए हैं उसके अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या डेढ़ करोड़ से ज़्यादा हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 1 लाख 78 हज़ार से ज़्यादा हो गई है। 1 करोड़ 29 लाख से ज़्यादा मरीज़ ठीक हो गए हैं। देश में फ़िलहाल 19 लाख 29 हज़ार से ज़्यादा सक्रिए मामले हो गए हैं।