कोरोना जांच के मामले में दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत 800 रुपए कर दी है। वहीं, सैंपल के होम कलेक्शन के लिए 400 रुपए अतिरिक्त देने होंगे। यानी ये टेस्ट 1200 रुपए में होगा। जांच की यही दर निजी लैब पर भी लागू होगी।इस बीच, ट्रायल के नतीजों के ऐलान के साथ ही देश में कोरोना वैक्सीन पाने और उसे दूसरी जगहों पर पहुंचाने की कवायद तेज हो गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक जेबी सिंह ने बताया, “हमारे सभी एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार हैं। सरकार से जैसे ही निर्देश मिलता है, हम लॉजिस्टिक्स का काम शुरू कर देंगे।’ दिल्ली एयरपोर्ट का प्रबंधन देखने वाले डायल के पीआरओ ने बताया कि उनके पास 1.5 लाख मीट्रिक टन कोल्ड चेन स्टोरेज की क्षमता है। मुंबई का इंटरनेशनल एयरपोर्ट टीकों के परिवहन और प्रबंधन के लिए टास्क फोर्स बनाने जा रहा है।
थोक व खुदरा बाजारों के लिए केंद्र ने नई गाइडलाइन जारी की, मास्क नहीं पहनने वालों पर लगाएं जुर्माना
केंद्र ने बाजारों में भीड़ नियंत्रित करने के लिए नई एसओपी जारी कर दी है। इसके तहत थोक एवं खुदरा बाजार, दोनों को शामिल किया गया है। जो लोग बाजार में मास्क न लगाएं या शारीरिक दूरी का पालन न करें, उन पर जुर्माना लगाया जाए।
इनका पालन करना होगा
ज्यादा भीड़ वाले बाजारों को एक दिन छोड़कर खोला जाए।
वे कर्मचारी जो गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, कार्यस्थल पर सावधानी बरतें।
यदि वे किसी दुकान पर काम करते हैं, तो व्यापारी ध्यान रखें कि ऐसे कर्मचारियों को फ्रंट पर न रखा जाए।
दुकान में प्रवेश पर दरवाजा लगा हो तो उसे,उसके हैण्डल को,एलीवेटर के बटन को, हैण्ड रेल्स को, कुर्सी, टेबल टॉप, काउंटर, जमीन, दीवारों को सेनेटाइज करें।
आपात इस्तेमाल की मिल सकती है मंजूरी
फाइजर को जल्द ही यूनाइटेड किंगडम में वैक्सीन के आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है। फाइजर बायोएनटेक एसई के साथ टीका बना रही है। मॉडर्ना अपनी वैक्सीन का अमेरिका और यूरोप में आपात इस्तेमाल करने की मंजूरी के लिए आवेदन कर रही है।
4 को सर्वदलीय बैठक करेंगे, टीके पर भी बात
केंद्र ने कोरोना के हालात पर चर्चा करने के लिए 4 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। कोरोना काल में यह दूसरी बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता पीएम करेंगे। संसद के दोनों सदनों में पार्टियों के नेताओं को शुक्रवार सुबह 10: 30 बजे ऑनलाइन बुलाया गया है।