श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने आज पटना में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण और आरक्षण की समीक्षा की मांग को प्रमुखता से उठाया। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि श्री राजपूत करणी सेना की ओर से हम सरकार से अपील करते हैं कि वे अगर सरकारी खजाने से मंदिर निर्माण नहीं करना चाहते हैं, तो वे मंदिर निर्माण की जिम्मेवारी करणी सेना को दे दें। बिना किसी से चंदा लिये हम श्री राम का भव्य राजमहल बनाने को तैयार हैं, जो ऐतिहासिक होगा और दुनिया के सातों अजूबों में अव्वल होगा।
श्री महिपाल सिंह मकराना ने उक्त बातें श्री राजपूत करणी सेना की बिहार प्रदेश इकाई द्वारा प्रदेश कार्यालय में आयोजित स्वागत सह अभिनंदन समारोह के दौरान कहीं। बता दें कि श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महिपाल सिंह मकराना और राष्ट्रीय संयोजक श्री प्रह्लाद सिंह पहली बार बिहार की ऐतिहासिक धरती पर आए थे।