कर्नाटक की गडग पुलिस महिला सुरक्षा को लेकर अनुठी योजना की शुरूआत की है । अब किसी भी महिला को रात के समय सड़क पर चलने में ड़र का अनुभव नहीं होगा । बस एक कॉल करना होगा और पुलिस महिलाओं को घर तक छोड़ेगी ।
गडग एसपी श्री साईनाथ जोशी ने इस बाबत जानकारी दी की महिला किसी भी थाने में या पुलिस के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर इसकी सूचना दे सकती है । पुलिस उन्हे सुरक्षित वहां से उनके घर तक पहुँचा देगी ।
महिला सुरक्षा के मद्देनजर ये इंतजाम किये गए हैं । ज्ञात हो कि देश में बलात्कार की घटनाएं बढ़ गई है । और इतनी तेजी से बढ़ रही हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे रेप केपिटल करार दे दिया है ।