भारत में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। रविवार का दिन भाजपा नेताओं के लिए खास तौर पर खराब रहा। पहले गृह मंत्री अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी संक्रमित मिले। रात होते-होते कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने भी ऐलान कर दिया कि वे कोरोनावायरस की चपेट में हैं और एक अस्पताल में भर्ती होने जा रहे हैं।
इससे पहले गृह मंत्री शाह में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो खुद को क्वारंटीन करेंगे। दरअसल, वह एक दिन पहले शाह से मिले थे। रविवार शाम उन्होंने ट्वीट कर बताया- मेरी एक दिन पहले शाह से भेंट हुई थी। डॉक्टर्स ने उन्हें सलाह दी है कि वह कुछ दिन के लिए खुद को आइसोलेट कर लें और जल्द से जल्द अपना कोरोना टेस्ट करा लें।
बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए हैं। उन्होंने रविवार को ट्वीट कर बताया- मेरा स्वास्थ्य ठीक है लेकिन मैं डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं। मैं बीते कुछ दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे अपनी कोविड-19 की जांच करवाएं और खुद को पृथक कर लें।
AIIMS सूत्रों ने समाचार एजेंसी ANI को बताया कि एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम हरियाणा के गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में गृह मंत्री के इलाज के लिए उन्हें देखने जाएगी। इसी बीच, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोरोना वायरस से संक्रमित पाये जाने के बाद उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी के कोरोना संक्रमित होने का समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।’’