कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम (congress leader P Chidambaram) को दर्द और स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ अन्य परेशानियों के कारण सोमवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान/एम्स (AIIMS) ले जाया गया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद चिदंबरम को पहले राम मनोहर लोहिया अस्पताल (Ram Manohar Lohia Hospital) ले जाया गया और बाद में उन्हें एम्स लाया गया। एम्स में डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की जांच कर रही है।
#UPDATE P Chidambaram was taken to AIIMS for gastrointestinal health complications। He is now stable and has been discharged। https://t।co/mfO4HXEi3Q
— ANI (@ANI) October 28, 2019
बता दें कि पी चिदंबरम इस समय प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रिमांड पर हैं। वह 17 अक्टूबर से प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में हैं। सीबीआई ने 15 मई 2017 को एक मामला दर्ज किया था। जिसमें आईएनएक्स मीडिया समूह (INX Media Case) को 2007 में विदेशी चंदा दिलाने के लिए विदेशी संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की ओर से मिली मंजूरी में गड़बड़ियों का हवाला दिया गया था। जिस समय का यह मामला है, उस वक्त चिदंबरम वित्त मंत्री थे। इसके लगभग 10 साल बाद ईडी ने इस संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया था।
जमानत के बाद भी चिदंबरम को नहीं मिली राहत
अभी कुछ दिन पहले ही आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व वित मंत्री पी चिदंबरम ने दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत याचिक दायर की थी। चिदंबरम ने पिछले बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जुड़े मामले में यह जमानत याचिका दायर की थी। बीते मंगलवार को उन्हें सीबीआई से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने सशर्त जमानत दी थी। लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल सकी। क्योंकि प्रवर्तन निदेशालय ने एक अन्य मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पहले भी पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल जा चुके हैं
चिदंबरम को 5 अक्टूबर को भी पेट दर्द की शिकायत के बाद एम्स ले जाया गया था। आमतौर पर तिहाड़ जेल के कैदियों को जांच के लिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया जाता है। अदालत ने एक आदेश में कहा था कि अगर चिदंबरम तबियत खराब होने की शिकायत करें, तो एम्स, राम मनोहर लोहिया अस्पताल या सफदरजंग अस्पताल में ही उनकी जांच करवाई जाए।