रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में आज जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया। इसे रिलायंस जियो और गूगल दोनों ने मिलकर तैयार किया है। फोन गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करेगा। यानी गूगल प्ले स्टोर के साथ गूगल की दूसरी सर्विसेज भी फोन पर मिलेंगी। ये 4G स्मार्टफोन होगा या 5G, इस बारे में कुछ नहीं बताया गया है। इसकी कीमत की जानकारी भी शेयर नहीं की गई है।
5000 रुपए से कम होगी स्मार्टफोन की कीमत
जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन की बिक्री का श्री गणेश 10 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी के दिन से होगा। फिलहाल इसकी कीमत के बारे में कोई अनाउंसमेंट नहीं किया गया है, लेकिन मुकेश अंबानी ने कहा है कि ये देश ही नहीं, बल्कि दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन होगा।
अब सवाल ये उठता है कि ये दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन होगा या 5G। इस बारे में कंपनी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि ये 5G स्मार्टफोन होगा और 4G नेटवर्क को भी सपोर्ट करेगा। इसकी कीमत 5000 रुपए के करीब हो सकती है। बता दें कि अभी आई स्मार्ट कंपनी के कई स्मार्टफोन मॉडल की कीमत 4000 रुपए से कम है।
जियोफोन नेक्स्ट स्मार्टफोन के फीचर्स
कंपनी ने इस स्मार्टफोन के फोटो जारी कर दिए हैं। फोटो से साफ होता है कि इसमें टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलेगा, लेकिन इसके साइज पर फिलहाल सस्पेंस है। फोन के फ्रंट की बात की जाए, तो ऊपर की तरफ इसमें सेल्फी कैमरा और सेंसर दिया है। फोन के बैक साइड में सिंगल रियर AI कैमरा और उसके ठीक नीचे LED फ्लैश दिया है। पीछे की तरफ Jio का लोगो भी है। हो सकता है कि ये फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी काम करे। सबसे नीचे की तरफ स्पीकर ग्रिल दी है। फोन का रियर कैमरा में HDR, लो लाइट और नाइट मोड जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। फ्रंट कैमरा के लिए स्नैपचैट लेंस दिया गया है, जिससे सेल्फी में कई इफेक्ट्स मिलेंगे।