एक फिल्म आई थी । मेरा साया । उसमें एक गाना लोगों की जुबां पर चढ़ गया था । झुमका गिरा रे । और इसके साथ ही एक और चीज प्रसिद्ध हो गई थी । वो थी बरेली । इस गाने में बरेली (Bareilly) के जिस झुमके (Jhumka) की तलाश हो रही थी, वो तलाश अब खत्म हो गई है। बरेली में एनएच-24 के जीरो प्वाइंट पर झुमका तिराहा बनाया गया है । इस तिराहे पर एक विशाल झुमका लगाया गया है। शनिवार (8 फरवरी) शाम को केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने इस झुमके तिराहे का लोकार्पण किया। महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगाने वाला झुमका अब बरेली की शान बढ़ा रहा है।
बरेली विकास प्राधिकरण के सहयोग से बरेली में एनएच-24 पर जीरो प्वाइंट पर झुमका तिराहा बनाया गया है, जहां एक विशाल झुमका लगाया गया है। बता दें कि झुमका लगाने की शुरुआत फिल्म ‘मेरा साया’ के गाना ‘झुमका गिरा रे।।।’ के सिल्वर जुबली यानी की 50 साल पूरे होने पर की गई थी।
प्राधिकरण की योजना थी की यह फिल्म अभिनेत्री साधना के लिए श्रद्धांजलि भी होगी, लेकिन झुमका लगाने में आने वाली लागत की वजह से यह नहीं हो सका था। दरअसल, बीडीए के पास इतना पैसा नहीं था। झुमका लगाने के लिए बरेली के लोगों से सहयोग मांगा गया। इसके बाद बीडीए के सहयोग से आखिरकार झुमका लगकर तैयार हो गया।
18 लाख रुपए की आई लागत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बरेली की शान बढ़ाने के लिए लगाए गए इस झुमके का वजन करीब 200 किलोग्राम है। इस झुमके को 14 फुट की ऊंचाई पर लगाया गया है। इस झुमके के निर्माण में रंगीन पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है। इन पत्थरों पर बरेली की मशहूर जरी कारीगरी की छाप भी उकेरी गई है। इस झुमके के निर्माण पर करीब 18 लाख रुपए की लागत आई है। इसमें झुमका निर्माण पर 8 लाख रुपए और इसे लगाने के लिए बनाए गए मुख्य स्ट्रक्चर और आसपास की जगह की खूबसूरती बढ़ाने के लिए 10 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।