मजदूरों की घर वापसी ने झारखंड सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी है । इनकी घर वापसी ने कोरोना के मरीजों की संख्या में एकाएक से बढ़ोतरी कर दी है । स्थिति यह है कि एक दिन में 37 नए मरीज मिले । यह आंकड़ा अब तक झारखंड में मिले कोरोना पॉजेटिव के आंकड़ों में सबसे ज्यादा है । नए मरीजों में 33 प्रवासी हैं, पहली बार राज्य में एक दिन में इतनी बड़ी संख्या में लोग संक्रमित पाए गए हैं ।
बुधवार को गढ़वा मे 18, जमशेदपुर में9, कोडरमा में 5, गिरिडीह में 2 और हजारीबाग, गुमला व सरायकेला–खरसावां में एक-एक नए मरीज मिले ।इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 286 हो गई है । इनमें 130 लोग ठीक भी हुए हैं । राँची में आज दो और मरीज स्वस्थ हुए। अच्छी बात ये है कि राँची में अब 11 पॉजीटिव केस ही बचे हुए हैं ।
राँची से सोनाली की रिपोर्ट