झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Election 2019) में आज दूसरे चरण की वोटिंग जारी है। सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हो गयी है। अभी-अभी चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। घाटशिला विधानसभा से आजसू नेता काबू दत्ता को रुपया बांटते गिरफ्तार किया गया है। बीडीओ सीमा कुमारी ने उन्हें गिरफ्तार किया। उनसे फिलहाल गुड़ाबांधा थाने में पूछताछ चल रही है।
जानकारी के अनुसार, आजसू नेता काबू दत्ता गुडाबांधा प्रखंड के भाखर गांव में पैसे बाँट रहे थे। इसकी खबर बीडीओ सीमा कुमारी मिली। उन्होंने प्रशासन की सहायता से आजसू नेता को गिरफ्तार किया। गुड़ाबांधा थाने में काबू दत्ता से पूछताछ हो रही है।
बता दें कि घाटशिला सीट पर प्रदीप बलमुचू आजसू उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं। पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रहे प्रदीप बलमुचू हाल में ही कांग्रेस को छोड़कर आजसू का दामन थामा। जिसके बाद उन्हें आजसू ने घाटशिला से उम्मीदवार बनाया।
दूसरे चरण में आज घाटशिला समेत 20 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस चरण में 20 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी को छोड़कर बाकी 18 सीटों पर सुबह 7 से 3 बजे तक वोटिंग होगी। इन दोनों सीटों पर 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इस चरण में 18 सीटें नक्सल प्रभावित हैं। ऐसे में इन क्षेत्रों में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किये गये हैं।