एक तरफ जब देश में 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देश के जवान राजपथ पर शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे । उसी समय दिल्ली के बॉर्डर पर देश के किसान भी शक्ति प्रदर्शन कर रहे थे । बकायदा 6 लाख ट्रैक्टर लेकर किसान इस रैली में भाग ले रहे थे ।
क्रांतिकारी किसान यूनियन के नेता दर्शन पाल ने कहा, ‘जिस दिन बजट पेश किया जाएगा, किसान दिल्ली में अलग-अलग जगहों से संसद की तरफ पैदल मार्च करेंगे। फिर संसद का घेराव किया जाएगा।’ उन्होंने बताया, ‘मंगलवार काे 72वें गणतंत्र दिवस पर सेना की परेड के बाद ‘ट्रैक्टर परेड’ निकाली जाएगी। इसमें भाग लेने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से करीब 6 लाख ट्रैक्टर परेड में शामिल हाेंगे। इसके लिए पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आदि से किसान अपने ट्रैक्टराें के साथ लगातार दिल्ली पहुंच रहे हैं।’
वहीं किसान नेता बलबीर सिंह राजेवल ने कहा है, “दुनिया की नजरें हम पर हैं। इस परेड के शांतिपूर्ण आयोजन में ही हमारी जीत है। ये दुनिया के लिए अजीब दृश्य होगा, जब वास्तविक गण, अपने गणतंत्र का जश्न मनाएंगे।’ किसानों की यह ‘ट्रैक्टर परेड’ शांति से हाे, इसके लिए 40 से अधिक किसान संगठनाें के संयुक्त मोर्चा अाैर पुलिस ने मिलकर तैयारी की है। हालांकि फिर भी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।
संयुक्त किसान माेर्चा ने 2,500 कार्यकर्ता तैनात किए हैं। उन्हें नियमित तौर से बैज और पहचान पत्र िदए जा रहे हैं। सभी धरना स्थलों पर वाॅररूम बनाया गया है। यहां 40 कार्यकर्ताओं की टीम है। यह ट्रैक्टर परेड के लिए जरूरी व्यवस्था में जुटी है। इस टीम में डॉक्टर, सुरक्षाकर्मी और सोशल मीडिया मैनेजर हैं। वाॅररूम में ट्रैक्टराें, उनके मालिक, रजिस्ट्रेशन, ड्राइवर अाैर ड्राइविंग लाइसेंस सहित जरूरी जानकारी दर्ज की जा रही है। जहां से ट्रैक्टर परेड गुजरेगी, वहां 40 एंबुलेंस सड़कों पर खड़ा की जाएंगी। आंदोलन में शामिल पूर्व सैनिकों को स्थिति पर नजर रखने के लिए विशेष जिम्मेदारी दी गई है।
किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच बनी सहमति के अनुसार ‘ट्रैक्टर परेड’ दिल्ली के कुंडली, टिकरी, गाजीपुर, शाहजहांपुर अाैर पलवल बाॅर्डर से शुरू हाेगी। यह लगभग 100 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद शाम छह बजे तक समाप्त होगी। इस परेड के लिए प्रस्तावित मार्ग इस तरह हैं…
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा- गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड न होती ताे बेहतर रहता
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र ताेमर ने कहा, ‘गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय समाराेह है। इस दिन ट्रैक्टर रैली नहीं निकालते ताे बेहतर हाेता। इसके लिए अाैर काेई दिन चुना जा सकता था। मुझे लगता है कि कोई ताकत ऐसी है, जो किसान आंदोलन खत्म न हो, उस दिशा में काम कर रही है। वह हमारी बात को बिगाड़ देती है।” उन्होंने कहा, ‘कानूनाें में बदलाव से गतिरोध टूट सकता है तो हम तैयार हैं, लेकिन इसके ये मायने नहीं निकाले जाने चाहिए कि कानूनों में कोई खराबी है।’
इधर, मुंबई के अाजाद मैदान पर डटे किसान, राज्यपाल ज्ञापन लेने से पहले गोवा चले गए
महाराष्ट्र में मुंबई के आजाद मैदान पर हजारों किसानों ने सोमवार को रैली की। किसान राज्यपाल भगत सिंह काेश्यारी काे ज्ञापन देने राजभवन जाने की तैयारी में थे। लेकिन राज्यपाल गाेवा चले गए। रैली में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने कहा, “महाराष्ट्र के इतिहास में एेसा राज्यपाल नहीं अाया। राज्यपाल के पास कंगना रनौत (अभिनेत्री) से मिलने का वक्त है। लेकिन आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने का समय नहीं है।” पवार ने केंद्र की माेदी सरकार काे चेतावनी देते हुए कहा, ‘बिना किसी चर्चा के कृषि कानूनों को पास कर दिया। यह संविधान के साथ मजाक है। अगर सिर्फ बहुमत के आधार पर कानून पास करेंगे, तो किसान आपको खत्म कर देंगे।’