राजस्थान में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कई मामले सामने आ चुके हैं। जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) हॉस्पिटल में कोरोना के मरीज भर्ती हैं। यहां के डॉक्टरों ने कोरोना वायरस से पीड़ित एक महिला को एचआईवी, स्वाइन फ्लू और मलेरिया की दवाओं से ठीक कर दिया है। COVID-19 टेस्ट में अब इस महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। बताया गया कि यह महिला उसी 23 सदस्यीय इटैलियन ग्रुप के साथ राजस्थान आई थी, जिसमें से कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
सभी कॉमेंट्स देखैंअपना कॉमेंट लिखेंबताया गया कि इस ग्रुप में महिला का पति ही वह पहला शख्स था, जिसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरलोजी (एनआईवी) पुणे ने 3 मार्च को इस शख्स को कोरोना से पीड़ित बताया था। अगले ही दिन शख्स की पत्नी भी कोरोना से पीड़ित निकली। एसएमएस हॉस्पिटल ने इसी महिला का एचआईवी की दवाओं से इलाज किया।
मलेरिया, स्वाइन फ्लू और HIV की दवाओं का इस्तेमाल
स्वास्थ्य विभाग के अडिशनल चीफ सेक्रेटरी रोहित कुमार सिंह कहते हैं, ‘हमने उन्हें लोपिनाविर 200mg/रिटोनाविर 50mg का डोज दिन में दो बार दिया।’ रोहित कुमार सिंह इस फॉर्म्युले से आईसीएमआर भी संतुष्ट था। इसके अलावा डॉक्टर ने उन्हें ओस्लेटामिविर (osletamivir) जोकि स्वाइन फ्लू में काम आती है और मलेरिया में इस्तेमाल होने वाली दवा क्लोरीकीन (chlotoquine) दी।