सिम कार्ड । आपके जीवन का एक अहम हिस्सा है । ठीक आपके मोबाइल की तरह । लेकिन जिस तरह मोबाइल के दुरूपयोग हो सकते हैं । ठीक उसी तरह सिम कार्ड के भी दुरूपयोग हो सकते हैं । और यह इतना खतरनाक हो सकता है कि आपको जेल भी जाना पड़ सकता है ।
भारत में सिम लेने की प्रक्रिया सबसे आसान है । पहले तो ये आपके गए बिना भी बस आपके फोटो और पहचान पत्र के फोटो कॉपी से हो जाता था । जिसमें सबसे ज्यादा खतरा रहता था । फिर आया बायोमेट्रिक पहचान का दौर । अपना आधार लाइये अगूँठा लगाइये और सिम आपका । उसके बाद का दौर आया आधार कार्ड के साथ इंसान के लाइव फोटो का । यह तरीका भी सेफ है क्योंकि इसमें आपको लाइव रहना पड़ेगा सिम लेते समय ।
लेकिन फिर भी कभी कभार ऐसा होता है कि आप अपने नाम से किसी और को सिम दे देते हैं । या फर्जी तरीके से कोई आपके नाम से सिम निकाल लेता है । और आप बाद में जब फंसते है तब पता चलता है । इन सब परेशानी से बचने का आसान उपाय है । आज हम आपको बताएंगे कि कैसे इनसे बचा जा सकता है ।
अगर आपका आधार नंबर से आपका मोबाईल लिंक है तो आप आसानी से इसका पता लगा सकते हैं । बस आपको निचे दिये गये स्टेप फॉलो करना है ।
- ये पता लगाने के लिए आधार की वेबसाइट UIDAI पर जाएं.
- इसके बाद होम पर पेज पर Get Aadhaar पर क्लिक करें.
- इतना करने के बाद Download Aadhaar पर क्लिक करें.
- अब यहां View More ऑप्शन पर करना होगा.
- यहां Aadhaar Online Service पर जाकर Aadhaar Authentication History पर जाएं.
- अब यहां Where can a resident chech/ Aadhaar Authentication History पर जाकर दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- यहां नया इंटरफेस खुलेगा. अब यहां अपना आधार नंबर डालें और कैप्चा एंटर करके सेंड OTP पर क्लिक करें.
- अब यहां Authentication Type पर All को सलेक्ट करें.
- अब आपको कब से कब तक देखना है डेट डाल सकते हैं.
- अब यहां आपको कितने रिकॉर्ड देखने हैं एंटर करें. अब यहां ओटीपी डालकर वेरिफाई ओटीपी पर क्लिक करें.
- इतना करने के बाद आपके सामने नया इंटरफेस खुलेगा.
- यहां से आप अपनी डिटेल्स हासिल कर सकते हैं.