14 अप्रैल की रात 12 बजे के बाद बंद हुई यात्री ट्रेनों के शुरू होने की संभावना है। रेलवे के आरक्षण कार्यालय बंद हो चुके हैं, लेकिन 15 अप्रैल से शुरु होने वाली यात्री ट्रेनों की संभावना को लेकर लोगों ने आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आनलाइन टिकिट बुकिंग करना शुरु कर दिया है।
कोरोना वायरस के कारण 22 मार्च से पहले ही कई यात्री ट्रेनों के पहिए थम चुके थे। इसके बाद 22 मार्च से 31 मार्च और 31 मार्च से रद्द की सारी ट्रेनों की अवधि को बढ़ाकर 14 अप्रैल की रात 12 बजे तक कर दिया गया है। दूसरी ओर सरकार के लॉकडाउन करने के आदेश पर अब लोगों का बाहर निकलना भी बंद हो चुका है। यात्री ट्रेनों के बंद होने के साथ ही जनरल टिकिट काउंटर और रिजर्वेशन कार्यालय में भी लॉक कर दिया गया है। 22 मार्च से 14 अप्रैल तक बंद की एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और दूसरी ट्रेनों में सफर करने के लिए हजारों की संख्या में यात्रियों ने रिजर्वेशन टिकिट लेकर रखा हुआ था, जिनके टिकिट को केंसिल करने के लिए रेलवे ने 14 अप्रैल तक के बाद पूरी राशि देने घोषणा भी कर दी है।
14 अप्रैल की रात 12 बजे के बाद 12 बजकर 1 मिनट से ट्रेनों का परिचालन शुुरु होने की संभावना है। रेलवे के नियम में रात 12 बजकर 1 मिनट पर दूसरा दिन शुरु हो जाता है, इसके अनुसार 15 अप्रैल से यात्री ट्रेनों के परिचालन और उसमें जाने वाले वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने अब तक आरक्षण कार्यालय को बंद रखा हुआ है। दूसरी ओर आईआरसीटीसी ने आरक्षण कार्यालय बंद होने के बाद यात्रियों को 15 अप्रैल से चलने वाली ट्रेनों के लिए ई-टिकिट बुकिंग करने की सुविधा दे दी है, ताकि लॉक डाउन में लोग घर में बैठे आनलाइन का फायदा ले सकें। इस सुविधा का दूसरे जोन के साथ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के यात्री भी भरपूर उपयोग कर रहे हैं। लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनों के लिए टिकिट की बुकिंग लगातार हो रही है। जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन अंतर्गत तीनों डिवीजन बिलासपुर, रायपुर और नागपुर के करीब 2 हजार से अधिक लोग घर बैठे आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए हो रही बुकिंग का लाभ उठा रहे हैं।
ट्रेन रद्द होने पर फुल रिफंड
आईआरसीटीसी के मुताबिक रेलवे बोर्ड ने ट्रेन परिचालन रद्द होने की तिथि 14 अप्रैल की रात 12 बजे तक तय की है। लॉक डाउन की वजह से आरक्षण कार्यालय बंद है, जिसकी वजह से यात्री भी घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। आईआरसीटीसी ने घर बैठे ही यात्रियों को आनलाइन बुकिंग की सुविधा दी है। अगर 14 अप्रैल की रात 12 बजे के बाद शुरू होने वाली संभावित ट्रेनें रद्द हो जाती हैं, तो यात्रियों को किराए की पूरी राशि वापस दी जाएगी।