भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। फाइनल इस बार 24 मई को खेला जाएगा ।
पिछली बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 13 के उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से भिड़ेगी। आईपीएल का पहला मैच 29 मार्च को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 24 मई को खेला जाएगा। इस बीच, इंडियन प्रीमियर लीग की टीम सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के 13वें सीजन का पूरा शेड्यूल साझा किया है।
शनिवार को टीम ने बताया है कि उसका पहला मैच 1 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। सनराइजर्स की टीम 14 मैच खेलेगी। उनका आखिरी ग्रुप मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 15 मई को ईडन गार्डन पर होगा।
देखिये कब कब होगा मैच –