भागीरथी अम्मा । भारत की सबसे उम्रदराज स्टूडेंट । केरल से थी । उन्होनें 105 वर्ष की उम्र में स्टेट लिटरेसी मिशन की परीक्षा पास की थी । आज 107 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनियां को अलविदा कह दिया ।
अपने पीछे छोड़ गईं एक प्रेरणादायक ज़िन्दगी
भागीरथी अम्मा चली गईं, अपने पीछे एक बेहद प्रेरणादायक कहानी छोड़ कर। त्रिक्कारुवा, कोलम (Trikkaruva, Kollam) की भागीरथी अम्मा को बचपन की धुंधली सी याद थी। The Indian Express के अनुसार, भागीरथी अम्मा ने कक्षा तीसरी तक की पढ़ाई की। मां के चले जाने के बाद सभी भाई-बहनों की ज़िम्मेदारी, भागीरथी अम्मा के कंधों पर आ गई। भागीरथी अम्मा ने चालीस की उम्र से पहले ही अपने पति को खो दिया और अपने 6 बच्चों को अकेले पाल-पोस कर बड़ा किया।’
105 की उम्र में परीक्षा दी और 75 प्रतिशत, गणित में फ़ुल मार्क्स लाए
The Times of India की रिपोर्ट के अनुसार, भागरीथी अम्मा ने चौथे दर्जे के बराबर की परीक्षा 105 की उम्र में दी और इसमें 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। गणित में भागीरथी अम्मा ने 100 प्रतिशत मार्क्स लाए। 24 फरवरी, 2020 को प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ‘मन की बात’ रेडियो प्रोग्राम में भागीरथी अम्मा का ज़िक्र किया और उन्हें दूसरों के लिए प्रेरणा बताया।