पिछले पांच वर्षो में भारत के प्रधानमंत्री ने अपने विदेश यात्रा पर कितना खर्च किया है । यह सवाल अक्सर विपक्ष पुरे जोर-शोर से उठाता है । लेकिन सरकार किनारा काट लेती है ।
लेकिन इस बार केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने एक लिखित जवाब में बुधवार को लोकसभा में बताया कि बीते पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं पर 446.52 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। उन्होंने बताया कि इसमें चार्टर्ड विमानों पर हुआ खर्च शामिल है।
केंद्र के मुताबिक 2015-16 में 121.85 करोड़, 2016-17 के दौरान 78.52 करोड़, 2017-18 में 99.90 करोड़ रुपये खर्च हुए। वहीं 2018-19 में कुल 100.02 करोड़ रुपए मोदी की विदेश यात्राओं पर खर्च हुए। 2019-20 में यह खर्च 46.23 करोड़ रुपये रहा।