श्री माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं के लिए खुशी की खबर है। अब उन्हें घर बैठे ही माता वैष्णो देवी का प्रसाद मिल जाएगा। इसके लिए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने जम्मू-कश्मीर डाक सेवा से अनुबंध किया है। अभी तक श्रद्धालु ऑनलाइन दर्शन तो कर ही रहे थे, लेकिन उन्हें प्रसाद नहीं मिल पाता था। लेकिन अब श्राइन बोर्ड ने सात दिन में माता के प्रसाद को देश के किसी भी हिस्से में पहुंचाने की सुविधा शुरू कर दी है। प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालु रविवार से ही ऑनलाइन या फिर टेलीफोन से बुकिंग कर सकते हैं। कोरोना संक्रमण के बीच करीब पांच माह बाद 16 अगस्त से ही माता वैष्णो देवी की यात्रा बहाल हुई है। अभी सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए भेजा जा रहा है। दूसरे राज्यों के 250 श्रद्धालु ही प्रतिदिन यात्रा में शामिल हो सकते हैं।
प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालुओं को श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट मां वैष्णोदेवी डॉट ओआरजी या फिर श्राइन बोर्ड के टेलीफोन नंबर 99060-19475 पर ऑर्डर बुक करना होगा। श्राइन बोर्ड द्वारा पहली बार यह सुविधा शुरू की गई है। इसमें यह भी कहा गया है कि अगर सात दिन में प्रसाद नहीं मिला तो पूरे पैसे वापस कर दिए जाएंगे। मां वैष्णो देवी के प्रसाद में ड्राई फ्रूट्स, मां वैष्णो देवी का पटका, मौली, रक्षा सूत्र, मां वैष्णो देवी का खजाना, बाबा भैरवनाथ का रक्षा सूत्र, वैष्णो देवी का स्तोत्र संग्रह आदि शामिल होगा। श्रद्धालु घर बैठे वेबसाइट पर या टेलीफोन कर 501 रपये, 1100 या फिर 2100 रपये का प्रसाद बुक करा सकते हैं।