देशभर में नागरिकता कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है। आम आदमी से लेकर फिल्म जगत तक के लोग भी इसके विरोध में उतर चुके हैं। इस बीच बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है, जो सुर्खियों में है।
अनुराग कश्यप ने ट्वीट करके कहा है
“कभी कभी लगता है पाकिस्तान नहीं होता तो मोदी जी के पास बात करने के लिए भी कुछ नहीं होता। काम तो खैर वो वैसे भी तभी करते हैं जब आसपास कैमरा होता है।”
कभी कभी लगता है पाकिस्तान नहीं होता तो मोदी जी के पास बात करने के लिए भी कुछ नहीं होता । काम तो खैर वो वैसे भी तभी करते हैं जब आसपास कैमरा होता है ।
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 3, 2020
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के विरोध को लेकर गुरुवार को कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि सीएए पर जारी प्रदर्शन संसद के खिलाफ हैं।
पीएम मोदी ने कहा था कि जो भारत की संसद के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जरूरत पाकिस्तान के कृत्यों को विश्व मंच पर उजागर करने की है। यदि आप प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो आप पाकिस्तान के पिछले 70 वर्षों के कृत्यों के खिलाफ प्रदर्शन करें और अपनी आवाजा उठायें, आप में उसके लिए साहस होना चाहिए।
अनुराग कश्यप के इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं। यह पहला मौका नहीं है जब अनुराग कश्यप ने किसी मुद्दे को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। इससे पहले भी वो कई मौकों पर पीएम मोदी पर ट्वीट के जरिए निशाना साध चुके हैं।