तबलीगी जमात को लेकर सोशल मीडिया पर लिखी एक पोस्ट पर कर्नाटक के आईएएस मोहम्मद मोहसिन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इससे पहले लोकसभा चुनाव को दौरान पीएम मोदी का हेलिकैप्टर की तलाशी का आदेश के देने के मामले में वह एक बार सस्पेंड भी किए जा चुके हैं। मोहम्मद मोहसिन ने इस नई पोस्ट में तबलीदी जमात के सदस्यों की तारीफ की है जो कोरोना वायरस के करीब 1500 केसों से जुड़े हैं।
ऐसे में जब सरकारें कोरोना के खिलाफ जंग में समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने की कोशिश कर रही हैं। कुछ तत्व माहौल खराब करने और सियासत करने से बाज नहीं आ रहे हैं। एक आईएएस अधिकारी की तब्लीगी जमात के मसले पर की गई विवादित टिप्पणी उस पर भारी पड़ गई है। समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक, सीनियर आईएएस अधिकारी मोहम्मद मोहसिन ने कोरोना मुक्त हो चुके तब्लीगी जमात के सदस्यों के प्लाज्मा डोनेशन पर एक ‘विवादित’ टिप्पणी की थी। यही नहीं उन्होंने रिपोर्टिंग को लेकर मीडिया पर भेदभाव के आरोप लगाते हुए सवाल खड़े किए थे। अब इस विवादित टिप्पणी पर कर्नाटक सरकार ने उनसे जवाब तलब कर लिया है।
राज्य सरकार ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने पांच दिनों के भीतर जवाब नहीं दिए तो अखिल भारतीय सेवा (अनुशासन और अपील) नियम-1969 के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L