आज पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में वो ऐतिहासिक फैसला कह सुनाया जिसके लिये कई दिनों से ने केवल हिन्दु बल्कि मुसलमान भी आस लगाए बैठे थे । अपने भाषण में उन्होंने आज अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का ऐलान किया । उन्होने जानकारी दी कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार एक ट्रस्ट बनाया जाएगा। नाम श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र होगा। यही ट्रस्ट मंदिर का निर्माण करेगा।
उन्होंने सदन में कहा,
‘सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक, श्री राम जन्मभूमि पर भगवान श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए और इससे संबंधित अन्य विषयों के लिए एक योजना तैयार की है। कोर्ट के आदेश के अनुसार, एक स्वायत्त ट्रस्ट का गठन होगा। उसका नाम श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र होगा। ट्रस्ट का गठन करने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया गया है।’
इस ट्रस्ट में अयोध्या के राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र को ट्रस्टी बनाया गया है। बाकी के नामों का ऐलान अभी नहीं हुआ है।
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में 15 ट्रस्टी होंगे जिसमें से एक ट्रस्टी हमेशा दलित समाज से रहेगा। सामाजिक सौहार्द को मजबूत करने वाले ऐसे अभूतपूर्व निर्णय के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को अनेक अनेक बधाई देता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) February 5, 2020
खैर, ट्रस्ट ऐलान के बाद गृहमंत्री अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट किए। ट्रस्ट के बारे में और भी ज्यादा जानकारी दी। उनके ट्वीट्स के मुताबिक,
- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में 15 ट्रस्टी होंगे, जिनमें से एक ट्रस्टी हमेशा दलित समाज से रहेगा।
- अयोध्या कानून के तहत 67।703 एकड़ की अधिगृहीत भूमि ट्रस्ट को सौंप दी जाएगी। इस जमीन में भीतरी और बाहरी आंगन भी शामिल है।
- ट्रस्ट अयोध्या में मंदिर बनाएगा। पीएम के दावे के मुताबिक, दिव्य और भव्य मंदिर बनेगा।
- इसके अलावा ट्रस्ट मंदिर निर्माण से जुड़े सारे फैसले लेने के लिए वो पूरी तरह से स्वतंत्र होगा।
अब देखना ये होगा कि ट्रस्ट कब मूर्त रूप लेता है और कितने दिनों में राम मंदिर निर्माण का काम शुरू होता है । वैसे विपक्षियों का तो ये भी कहना है कि मोदी जी दिल्ली चुनाव से ठीक पहले राम मंदिर पर राजनीति शुरू कर रहे हैं । इस घोषणा के साथ ही एक बात पर जो सबसे ज्यादा बहस शुरू हुआ है वो ये है कि दलित ट्रस्टी कौन होगा । सोशल मीडिया पर कामेश्वर चौपाल का नाम बार-बार आ रहा है । चौपाल वीएचपी के सदस्य है और इन्होने ही राम जन्मभूमि की पहली ईट रखी थी ।