हरियाणा में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी ने कवायद तेज कर दी है। अब तक के घटनाक्रम से लग रहा है कि हरियाणा ने सत्ता का समीकरण साध लिया है। मनोहर लाल खट्टर ने थोड़ी देर पहले हरियाणा भवन में निर्दलीय विधायकों के साथ बैठक खत्म की। फिलहाल वो जेपी नड्डा के घर पर हैं और आगे की रणनीति पर मंत्रणा कर रहे हैं। कांग्रेस में भी थिंक टैंक की बैठक चल रही है। तो दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी की भी बैठक चल रही है।
गीतिका सुसाइड केस से सुर्खियों में आए हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा एक बार फिर सुर्खियों में है। हरियाणा में गठित होने जा रही नई सरकार में उनके मंत्री बनने की अफवाहों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। अब आपको बताते हैं कि गीतिका सुसाइड केस क्या है, जिसके चलते गोपाल कांडा के हरियाणा की सरकार में शामिल होने की अटकलों का लगातार विरोध हो रहा है।
5 अगस्त 2012 को एयर होस्टेस गीतिका ने आत्महत्या कर ली थी और अपने सुसाइड नोट में लिखा था कि वह गोपाल कांडा से परेशान होकर अपनी जान दे रही है। मौत को गले लगाने से पहले गीतिका ने अपने सुसाइड नोट में गोपाल कांडा और उसके सहयोगी आरोपी अरुणा चड्ढा पर भी परेशान करने के आरोप लगाया था।