सरदार पटेल के नाम पर बड़ा फैसला लेते हुए गृह मंत्रालय ने फरमान जारी करते हुए कहा है कि राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में यानी 31 अक्टूबर को सभी पुलिस बलों के दफ्तरों में सरदार पटेल की तस्वीर अनिवार्य रूप से लगाने का आदेश जारी किया गया है ।
केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने निर्देश जारी किया है कि सभी पुलिस बलों के दफ्तरों में अब सरदार पटेल की तस्वीर अनिवार्य रूप से लगानी होगी । गृह मंत्रालय द्वारा जारी निर्देश के साथ ही साथ सरदार पटेल की वह तस्वीर भी जारी की गई है जो कार्यालयों में लगाई जानी है । इसके साथ ही गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने सभी केंद्रीय सुरक्षा बलों (Central security forces) को निर्देश जारी कर यह भी कहा है कि पटेल (Patel) की तस्वीर के साथ ‘भारत की सुरक्षा और एकता को हम हमेशा अक्षुण्ण रखेंगे’ का संदेश (message) भी लिखकर लगाना होगा ।
आपको बता दें कि इस बार देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल (Sardar Patel) की जयंती यानी 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस मौके पर गृह मंत्रालय (Home Ministry) कई बड़े आयोजन कर रहा है। इस बार 31 अक्टूबर के अवसर पर गृह मंत्रालय की ओर से बड़ी तैयारियां की जा रही हैं। धारा 370 (Article 370) हटाए जाने के साथ-साथ जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) को देश का अभिन्न हिस्सा बनाए जाने पर गृह मंत्रालय स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of unity) कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर है। इस कार्यक्रम में देश भर से हज़ारों लोग सम्मिलित होंगें जिसमें प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद होंगे।