कहते हैं दुनियाँ में अगर आपके पास इमान है तो आपके पास दुनिया की सारी दौलत है । और दुनियाँ में बहुत से अभी ऐसे लोग धरती पर मौजूद है जिन्होंने इंसानियत को जिन्दा रखा है । ऐसा ही एक वाकया असम में देखने को मिला ।
असम सरकार ने होम गार्ड जवान बोर्सिंग बे को उनकी ईमानदारी के लिए सम्मानित किया है। जवान ने 12 करोड़ रुपये के ड्रग को पकड़वाने में सरकार की बहुत बड़ी मदद की। खास बात है कि ड्रग तस्करों के द्वारा उन्हें घूस देने की कोशिश भी हुई, जिसे उन्होंने इमानदारी से मना किया और अपना फर्ज बहादुरी से निभाया।
बोर्सिंग की बहादुरी को सभी ने सलाम किया और राज्य कैबिनेट की मीटिंग के बाद ये निर्णय लिया गया कि उन्हें सम्मानित किया जाएगा। असम के डीजीपी भास्कर ज्योति महंता ने 1 लाख रुपये इनाम के रूप में देने का ऐलान किया है।
डीजीपी ने कहा, असम के लोग आपके बारे में बात करते हुए थकेंगे नहीं। होम गार्ड बोर्सिंग बे पुलिस हेड क्वार्टर में थे। उन्हें सम्मानित किया गया और 1 लाख रुपये दिया गया।
बताया जा रहा है कि जब तीन किलोग्राम के करीब ड्रग बे ने पकड़ा तो डीलर्स ने उन्हें काफी पैसे देने का प्रलोभन दिया। लेकिन, बे उस लालच में नहीं आए और अपने सीनियर अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद तीन स्मगलर पकड़े गए।