Jammu and kashmir Encounter: जम्मू-कश्मीर में कई घंटों से मुठभेड़ जारी थी. यहां सेना मोस्ट वांटेड उग्रवादी और हिजबुल प्रमुख रियाज नाइकू को पकड़ने की कोशिश में थी. पर अब खबरें आ रही हैं कि वो मारा गया है. Also Read – मर्द हो या औरत शराब के प्रति ऐसी दीवानगी कहीं और नहीं, आधी रात से कतारों में लगे हजारों लोग
कौन है रियाज नाइकू
रियाज नाइकू जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के बेगपोरा का रहने वाला था. हिजबुल मुजाहिदीन का शीर्ष कमांडर. वो अपने पैतृक गांव लौटा था, जहां सेना ने उसे मार गिराया ।
नाइकू के सिर पर 12 लाख रुपये का इनाम है।
आतंकवादी रैंक में शामिल होने से पहले नाइकू ने एक स्थानीय स्कूल में गणित शिक्षक के रूप में काम किया था। 33 साल की उम्र में बंदूक उठाने से पहले उसे गुलाबों की पेंटिंग करने के शौक के लिए जाना जाता था।
अन्य हवाबाज़ी के लिए हमारे सोशल मीडिया को लाइक और फॉलो करना न भूलें ।
फेसबूक – https://www.facebook.com/HawaBaazMedia
ट्विटर – https://www.twitter.com/HawaBaazMedia
इंस्टाग्राम – https://www.instagram.com/HawaBaazMedia
यूट्यूब – https://www.youtube.com/channel/UCEGUwhRTluqkSMMxRxLXUQw
व्हाट्सएप्प – https://chat.whatsapp.com/HpqOnPPfBAF4tXhwARjY0L