बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर अपने बयानों की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं। वो शुरुआत से ही CAA और NRC का विरोध करती रही हैं। लेकिन उनके हालिया भाषण को दिल्ली में हुई हिंसा के लिए जिम्मेदार माना जा रहा हैं।
The violence of Radical Terrorism comes in many forms – Queen of Dumbness is one of them.
With soldiers like these, liberals accept to win. pic.twitter.com/oYw1MyOEpG
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) February 27, 2020
स्वरा भास्कर का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे सुप्रीम कोर्ट, सरकार और पुलिस की आलोचना करती दिखाई दे रही हैं। स्वरा लगातार सीएए और एनआरसी का विरोध करती नजर आ रही हैं।
“Go ahead and throw stones!!!!” ?????????????? Slow claps for @DelhiPolice
One of your own is dead because of your dereliction of duty! #DelhiPolice #DelhiBurning https://t.co/uFTc4NlAs1— Swara Bhasker (@ReallySwara) February 24, 2020
इस वीडियो में भी स्वरा सरकार और न्यायपालिका को अपना काम न करने और लोगों को सड़कों पर ले जाने का आरोप लगाती नजर आ रही हैं। स्वरा के इस ट्वीट के बाद अरेस्ट स्वरा भास्कर भी ट्रेंड कर रहा है।