मोतिहारी । CM नीतीश के शराबबंदी वाले राज्य में शराब माफिया अब पुलिस से भी ताकतवर हो गए हैं। शराब माफिया अब इतने बेलगाम हो गए हैं कि आम आदमी की बात छोड़िए पुलिस को भी नहीं बख्स रहे। माफियाओं ने थानेदार की इतनी पिटाई की है वह जीवन-मौत से जूझ रहे हैं। शराब माफियाओं की इस हिमाकत से आमलोगों में भय व्याप्त हो गया है।
मामला मोतिहारी का है जहां शराब कारोबारियों ने थानेदार को पीट-पीट के अधमरा कर दिया।मापियाओं ने थानेदार को खदेड़ते दूर तक ले गए और खेत में हीं जमकर पिटाई की।इसके बाद मरा समझकर शराब माफिया वहां से भाग निकले।उसके बाद सूचना पर पुलिस पहुंची और धान के खेत में बेहोशी की हालात में पताही के थानेदार विकास तिवारी को खटिया पर लादकर पहले ढ़ाका रेफरल अस्पताल लाया गया।
फिर डॉक्टरों ने मोतिहारी रेफर कर दिया। शहर के एक निजी नर्सिंग होम में थानाध्यक्ष व चौकीदार का इलाज चल रहा है। सिकरहना व पकड़ीदयाल डीएसपी नर्सिंग होम पहुंचे हए हैं।