खतरनाक होती एयर क्वालिटी के मद्देनजर दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में हेल्थ इमरजेंसी घोषित की गई है। पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) अथॉरिटी (EPCA) ने दिल्ली-NCR में पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी की घोषणा करते हुए सभी निर्माण कार्यों पर 5 नवंबर तक पाबंदी लगाई है।
इसे लेकर EPCA ने दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के प्रधान सचिवों को चिट्ठी लिखी है।
दिल्ली में 5 नवंबर तक सभी स्कूल बंद
दिल्ली सरकार ने बहुत ज्यादा प्रदूषण के चलते दिल्ली के सभी स्कूल 5 नवंबर तक बंद करने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर दी और बताया कि दिल्ली में पराली के बढ़ते धुएं के चलते प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया है।
वहीं EPCA के मुताबिक भी पंजाब और हरियाणा राज्यों को पराली जलाने पर अंकुश लगाने के लिए तुरंत कड़े कदम उठाने होंगे। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर में बायोमास जलने की भी सख्ती से जांच होनी चाहिए।
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 1 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी इंडेक्स 582 था। बता दें कि 0 से 50 के बीच के AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ और 500 से ऊपर को अति गंभीर आपात स्थिति की श्रेणी में रखा जाता है।