हैदराबाद । इसरो यानी इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन. पिछले कुछ समय से मिशन चंद्रयान-2 को लेकर चर्चा में रहा है. अब इसके एक वैज्ञानिक एस सुरेश की हत्या कर दी गई है. इसरो के नेशनल रिमोट सेंसिंग सेंटर में काम करने वाले एस सुरेश की बॉडी एक अक्टूबर को हैदराबाद के उनके फ्लैट में मिली थी.
पुलिस के मुताबिक एस सुरेश 56 साल के थे. हैदराबाद के अमरप्रीत इलाके में अन्नपूर्णा अपार्टमेंट में अकेले रहते थे. मूलरूप से केरल के रहने वाले थे. एक अक्टूबर को वो ऑफिस नहीं गए. बिना किसी वजह के ऑफिस नहीं जाने पर साथियों ने फोन किया. लेकिन काफी देर तक कॉल रिसीव नहीं हुई. इसके बाद सुरेश के साथियों ने चेन्नई के एक बैंक में काम करने वाली उनकी पत्नी को फोन किया. वो घर के लोगों के साथ फ्लैट पर पहुंचीं. दरवाजा खटखटाया, लेकिन नहीं खुला. पुलिस आई. दरवाजा तोड़ा गया तो सुरेश की बॉडी ज़मीन पर पड़ी थी.
पुलिस ने बताया कि ‘सिर पर चोट के निशान हैं. पहली नजर में लगता है कि किसी ने उनके सिर पर किसी भारी चीज से वार किया था. हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि कोई जबरदस्ती फ्लैट में घुसा था या कोई ऐसा व्यक्ति था जो सुरेश को पहले से ही जानता था. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.’
पुलिस हत्या के पीछे की वजह तलाश रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पहली नजर में कोई व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला लग रहा है. इसका ऑफिस से कोई कनेक्शन नहीं है. सुरेश पिछले 20 सालों से हैदराबाद में रह रहे थे. उनकी पत्नी इसी शहर में काम करती थीं लेकिन 2005 में उनका चेन्नई में ट्रांसफर हो गया था. उनका बेटा अमेरिका में सेटल हो गया है, जबकि बेटी चेन्नई में ही रहती है.