भारत के सबसे सशक्त और कद्दावर प्रधानमंत्री के रूप में शुमार नरेन्द्र मोदी का आज 69वां जन्मदिन है । अपने जन्मदिन के अवसर पर वह सबसे पहले अपने माताजी का दर्शन करेंगे और उसके बाद लबालब भरे सरदार सरोवर बांध जाएंगे । उसके बाद ही जन्मदिन का कोई जश्न शुरू होगा लेकिन करीब एक सप्ताह पहले से ही मोदी के जन्मदिन का जश्न शुरू है ।
मोदी का जन्मदिन इस वर्ष सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है । एक तरफ लोग रक्तदान कर रहे हैं, दीप दान कर रहे हैं तो वहीं कई लोग उनके नाम का केक काट रहे हैं । वहीं मध्य प्रदेश सिंधु सेना नाम के एक दक्षिणपंथी संगठन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर भोपाल के गुफा मंदिर में 69 फीट लंबा केक काटा । भोपाल के महापौर आलोक शर्मा और शहर के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह केक काटने के समय मौजूद थे ।
मध्य प्रदेश सिंधु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 69 साल के होने जा रहे हैं । हम उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए 69 फीट लंबा केक काट रहे हैं । हम उनके दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना करते हैं ।
मनोज तिवारी ने काटा लड्डू, गाए गीत
वहीं दिल्ली में भी BJP प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी इंडिया गेट पर पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया । पार्टी कार्यकर्ताओं संग मनोज तिवारी ने इंडिया गेट पर लड्डू काटकर जन्मदिन मनाया । जश्न के दौरान मनोज तिवारी ने पीएम मोदी को कई गाने भी डेडिकेट किए । पीएम मोदी 69 साल के हो गए हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी 69 किलोग्राम का लड्डू काटकर जन्मदिन मनाया । लड्डू पर ’35 ए’ और ‘370’ लिखवाया गया जिसके जरिए उन्हें कश्मीर से विशेषाधिकार हटाने का श्रेय दिया गया ।