![Gurgaon, Rain News, Gurgaon,](https://thehawabaaz.com/wp-content/uploads/2020/08/Gurgaon-Boat-on-raod-1024x528.jpg)
दिल्ली-एनसीआर (Gurgaon) में आज सुबह से हुई तेज बारिश के कारण हर तरफ सड़क पर पानी भर गया। मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही चेतावनी दी थी कि निचले इलाकों में पानी भर सकता है। IMD के अनुसार, अरब सागर से दक्षिण-पश्चिमी हवाएं और बंगाल की खाड़ी से दक्षिण-पूर्वी हवाएं एनसीआर में बारिश करा रही हैं।
गुड़गांव में भारी बारिश के कारण सड़क पर चलने लगी नाव। लोग अपने घरों में फंस गए और उन्हें निकालने के लिए नाव लाना पड़ा।
![Rain News, Gurgaon,](https://thehawabaaz.com/wp-content/uploads/2020/08/Gurgaon-1024x528.jpg)
गुड़गांव में सड़क पर नाव
गुड़गांव में इतनी बारिश हुई है कि कई रिहायशी इलाकों में बारिश का पानी भर गया। लोग नावों पर सवार होकर बाहर निकले।