पूरी दुनिया में कोरोना वायरस आंतक मचा रहा है। कोरोना के प्रकोप से निजात पाने की हर देश अपनी कोशिश में लगा है लेकिन इस एक अच्छी खबर सामने आई है।
चीन से चले कोरोना वायरस से दुनिया को जापान मुक्ति दिलाएगा। जी, जापानी वैज्ञानिको ने कोरोना की दवाई बना ली है। इस दवाई को जापानी कंपनी फुजीफिल्म ने बनाई है, इस दवाई की टेस्टिंग चल रही थी जो कि कामयाब हो चुकी है ।
जापानी सरकार ने दवाई का नाम रखा है ‘अविगान’, जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने खुद सामने आकर ये बात दुनिया को बताई है। आबे ने कहा, हमारे वैज्ञानिको ने कोरोना वायरस को ख़त्म करने के लिए सफलतापूर्वक दवाई बना ली है। हमने इसको दर्जन भर कोरोना पीड़ितों पर टेस्ट किया है। सभी टेस्ट कामयाब रहे है।
दवाई की टेस्टिंग का काम पूरा हो चुका है और सरकार अब दवाई को जल्द ही अप्प्रूव करके प्रोडक्शन शुरू करेगी, आबे ने कहा की दुनिया को दवाई की सप्लाई प्रोडक्शन के बाद की जाएगी ।
भारत के लिए ये खबर इसलिए ज्यादा अच्छी है क्योंकि जापानी प्रधानमंत्री आबे से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती काफी अच्छी है। जापान भारत का मित्र देश भी है, ऐसे में भारत को वरीयता से दवाई की सप्लाई मिल सकेगी।