1 जुलाई 2021 यानी गुरुवार से कई नियमों में बदलाव हो रहे हैं. ज्यादातर बदलाव बैंकिंग सेवाओं से जुड़े हैं. कुछ बदलाव टैक्स, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने और गाड़ियों की कीमतों से संबंधित हैं. क्या हैं ये बदलाव, जिनका असर आपके ऊपर पड़ सकता है, आइए बताते हैं.
1. SBI के बदले नियम लागू होंगे
1 जुलाई से SBI के ग्राहकों को ATM से पैसा निकालने और चेकबुक का इस्तेमाल करने पर एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. SBI के ATM या बैंक ब्रांच से महीने में 4 बार पैसा निकालना फ्री रहेगा. इसके बाद कैश निकालने पर 15 रुपए प्लस GST देना होगा. चेकबुक लेने के लिए अब ज्यादा चार्ज देना होगा. एक वित्तीय वर्ष में बिना किसी चार्ज दिए चेक के केवल 10 पन्नों का ही इस्तेमाल किया जा सकेगा. इससे अधिक चेक का उपयोग करने पर पैसा देना होगा. कितना पैसा? पहले चेक के 10 पेज खत्म होने के बाद, अगले 10 पेजों पर 40 रुपये प्लस GST लगेगा. अगले 25 पेज की चेकबुक पर 75 रुपये प्लस GST लगेगा. हालांकि सीनियर सिटीजन्स को इसमें छूट दी गई है.
2. IDBI बैंक से भी पैसा निकालना महंगा
IDBI बैंक 1 जुलाई से चेक लीफ चार्ज, सेविंग अकाउंट चार्ज और लॉकर चार्ज में बदलाव कर रहा है. बैंक ने होम और नॉन-होम ब्रांच में कैश डिपॉजिट के नियम भी बदले हैं. पहले सेमी अर्बन इलाकों में 7 और रूरल ब्रांचों में 10 बार कैश जमा करने पर कोई चार्ज नहीं लगता था. अब इसे घटाकर 5 बार कर दिया गया है. इसके अलावा ग्राहकों को अब हर साल सिर्फ 20 पन्ने की चेकबुक ही फ्री मिलेगी. इससे पहले, खाता खोलने के पहले साल 60 पन्ने की चेकबुक फ्री मिलती थी. उसके बाद के वर्षों के लिए बैंक 50 पन्ने की चेकबुक देता था. हालांकि अब 20 पन्ने के बाद प्रत्येक चेक के लिए ग्राहकों को 5 रुपए का भुगतान करना होगा. सीनियर सिटीजंस को लॉकर पर मिलने वाला डिस्काउंट तभी मिलेगा, जब उनका मंथली एवरेज बैलेंस (MAB) 10 हजार होगा.
3.सिंडिकेट बैंक का IFSC बदल रहा
सिंडिकेट बैंक, कैनरा बैंक में मर्ज हो चुका है. 1 जुलाई से बैंक के IFSC कोड बदले जा रहे हैं. सिंडिकेट बैंक के ग्राहकों को अब अपनी बैंक शाखा के लिए नया IFSC कोड लेना होगा. केनरा बैंक ने कहा है कि SYNB से स्टार्ट होने वाले सभी IFSC कोड 1 जुलाई से काम नहीं करेंगे.
4. 50 लाख से अधिक की खरीद पर TDS कटेगा
आयकर अधिनियम में सेक्शन-194 क्यू जोड़ा गया है. यह सेक्शन किसी सामान को खरीदने के लिए पहले से ही तय कीमत के भुगतान पर लगने वाले TDS से जुड़ा है. नए सेक्शन के तहत 50 लाख रुपए से अधिक कारोबारी खरीद पर 0.10 फीसदी TDS कटेगा. अगर पिछले साल किसी कारोबारी का टर्नओनर 10 करोड़ या उससे अधिक रहा है, तो इस साल वह 50 लाख से ऊपर तक का ही माल खरीद सकेगा. इससे ऊपर TDS कटेगा.
5. गाड़ियों के दाम बढ़ने जा रहे हैं
मारुति सुजुकी इंडिया की कारें और हीरो की बाइक 1 जुलाई से महंगी हो रही हैं. हीरो स्कूटर और मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमतें तीन हजार रुपए तक बढ़ा रहा है. वहीं मारुति भी अपनी कई सेगमेंट की कारों के दाम बढ़ाएगी. इस बढ़ोतरी की वजह स्टील, प्लास्टिक और एलुमिनियम के दामों में आए उछाल को माना जा रहा है.
6. LPG सिलिंडर के दामों की समीक्षा
तेल कंपनियां हर महीने की शुरुआत में LPG सिलिंडर के दामों की समीक्षा करती हैं. इसकी संभावना है कि 1 जुलाई 2021 से देश में रसोई गैस सिलिंडर की कीमत बदलाव देखने को मिल सकता है. औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक LPG की कीमत निर्धारित करते हैं.
7. लर्निंग लाइसेंस के लिए RTO जाने की जरूरत नहीं
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए अब आपको RTO जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. ऑनलाइन आवेदन करने के साथ घर से ही टेस्ट भी दिया जा सकेगा. टेस्ट में पास होने के बाद लर्निंग लाइसेंस आपके घर पहुंच जाएगा. हालांकि परमानेंट लाइसेंस के लिए तयशुदा ट्रैक पर वाहन चलाकर दिखाना होगा.
8. गहनों को मिलेगी यूनिक पहचान
जिस तरह नागरिकों की पहचान आधार कार्ड में UID के जरिए की गई है, ठीक उसी तरह सरकार 1 जुलाई से हॉलमार्क जूलरी के हर नग की विशिष्ट पहचान (UID) अनिवार्य बनाने जा रही है. इस UID में बेचने वाले जूलर का कोड और जूलरी की पहचान दर्ज होगी. पुलिस या फिर कोई व्यक्ति जैसे ही BIS द्वारा बनाए जा रहे मोबाइल एप में यह UID डालेगा तो यह पता चल जाएगा कि यह कब और कहां से खरीदी गई थी. जूलर के पास इस बात की जानकारी भी होगी कि इस UID की जूलरी उसने किस ग्राहक को बेची थी.
Input – TheLallantop