अमेरिकी राष्ट्रपति ने आज जमकर भारत की तारीफ की । मोटेरा स्टेडियम के अपने अभिभाषण में ट्रम्प ने मोदी के साथ साथ बहुत से भारतीयों की तारीफ की । डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार भारत यात्रा पर आएं हैं । अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium) में अपने भाषण के दौरान उन्होंने भारत के साथ अमेरिकी संबंधों पर कई बातें कहीं। इसी दौरान उन्होंने भारतीय खेल और सिनेमा से जुड़े कई नाम लिए। उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), विराट कोहली (Virat Kohli), दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (Dilwale Dulhaniya Le Jayenge) और शोले (Sholay) का नाम लिया।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
फिल्म 20 अक्टूबर, 1995 को रिलीज हुई दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को भारत की सबसे बेहतरीन और कामयाब रोमांटिक फिल्मों में शुमार किया जाता है। इस फिल्म से शाहरुख खान और काजोल के करियर को ऊंचाइयां मिलीं। इस फिल्म की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मुंबई के एक सिनेमाघर में ये सालों तक लगी रही। इस सिनेमाघर का नाम मराठा मंदिर में प्रदर्शित हो रही है। इस फिल्म के कई डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े रहते हैं। फिल्म के निर्देशक आदित्य चोपड़ा के करियर को भी इस फिल्म ने जबरदस्त सफलता दी थी। इस फिल्म के बाद शाररुख और आदित्य चोपड़ा ने कई फिल्मों में काम किया।
शोले
शोले फिल्म को भारतीय सिनेमा में कल्ट मूवी का स्थान हासिल है। 1975 रिलीज हुई इस फिल्म ने सफलता के सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए थे। ये वो फिल्म थी जिससे अमिताभ बच्चन को वो नाम मिला जिससे आगे चलकर वो भारतीय सिनेमा के महानायकों में गिने जाते हैं। शोले ही शायद वो फिल्म है जिसके मुख्य विलेन का किरदार देश में सबसे ज्यादा मशहूर है। गब्बर सिंह के किरदार में अदाकार अमजद खान ने विले के रोल को नई परिभाषा दी थी। इस फिल्म में बोले गए गब्बर सिंह के कई डायलाग रिलीज के 45 साल बाद भी भारतीय आम जनमानस की जुबान पर रहते हैं।
सचिन तेंदुलकर
पहली बार किसी अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत के क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर का नाम अपने भाषण में लेते हुए उनकी तारीफ की। उन्होंने क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन क्रिकेट का चैंपियन बताया। सचिन ने वर्ष 2013 में क्रिकेट से संन्यास लिया था लेकिन तब वो इतिहास बना चुके थे। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का शतक लगाया और टेस्ट व वन-डे को मिलाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 30,000 से ज्यादा रन बनाए। वो वन-डे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर थे। सचिन ने 1989 में महज 16 की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना करियर शुरू किया था। बाद में वो भारतीय टीम की रीढ़ बन गए।
विराट कोहली
विराट भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हैं। उनकी जबरदस्त बैटिंग ने पूरे देश को उनका दीवाना बनाकर रखा हुआ है। विराट का जन्म दिल्ली के एक साधारण परिवार से हुआ लेकिन अपने टैलेंट के बल पर वो भारतीय टीम का हिस्सा बने। अब वो भारतीय टीम के अकेले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनका बल्ला टेस्ट, वन-डे और टी20 क्रिकेट में जबरदस्त से चलता है। उन्होंने क्रिकेट के इन फारमेट में ना जाने कितने रिकॉर्ड रच दिए हैं। माना जाता है कि अगर वो क्रिकेट खेलते रहे तो बैटिंग के सारे रिकॉर्ड उनके नाम होंगे।
31 साल के कोहली इस समय दुनिया के बेस्ट बैट्समैन हैं। वर्ष 2013 से वो भारतीय टीम के कप्तान हैं। टेस्ट रेटिंग में जितने 937 अंक उन्होंने अर्जित किए, उतने किसी ने भी नहीं किए। वो वन-डे में 43 और टेस्ट में 27 शतक बना चुके हैं।