राजस्थान में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है जहां लड़की बनकर एक बिजनेसमैन को 50 लाख का चूना लगाया गया। लड़की के नाम से फेक फेसबुक आईडी बनाई, लड़की की आवाज में बात की और लंबे समय तक बेवकूफ बनाता रहा। फर्जी आईडी के जरिए ठगी करने वाले को जोधपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसीपी जोधपुर नीरज शर्मा के मुताबिक सिद्धार्थ पटेल नाम के शख्स ने ‘संजना’ नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और जोधपुर के बिजनेसमैन रवि इनानिया को फ्रेंडलिस्ट में ऐड किया। बात बढ़ी और वह मैसेंजर पर चैट करने लगा। फेसबुक मैसेंजर से चली बात व्हाट्सऐप तक पहुंच गई।
इलाज के नाम पर ऐंठे रुपए
इसके बाद जब मोबाइल पर बात शुरू हुई तो सिद्धार्थ लड़की की आवाज में बिजनेसमैन से बात करता था। फिर सिद्धार्थ खुद संजना का भाई बनकर रवि से मिलने आया। वह तीन-चार बार रवि इनानिया से मिला और संजना की बीमारी का बहाना बनाकर इलाज के नाम पर तीन लाख रुपए ऐंठ लिए। ये रुपए उसने अपनी दादी के खाते में डलवा दिए।
सिद्धार्थ ने रवि को मध्य प्रदेश के कई मंदिरों में ले जाकर तंत्र पूजा के नाम पर लाखों रुपए खर्च कराए। सिद्धार्थ ने रवि से संजना, उसका पिता, सौतेली मां और बुआ बनकर अलग-अलग नंबरों से बात की ताकि रवि को संदेह न हो।
पुलिस के मुताबिक सिद्धार्थ की यही ताकत है कि वह कई बड़े नेताओं की आवाज भी निकाल लेता है। इसी तरह उसने लड़की की आवाज में तीन साल तक बात करके रवि से लगभग 50 लाख रुपए खर्च करवाए। पुलिस को शक है कि सिद्धार्थ ने और लोगों को भी अपना शिकार बनाया है। उसे गिरफ्तार करके जांच की जा रही है।