इस बार जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ पूरे देश के लिए गणतंत्र दिवस के मायने कुछ खास हैं। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 की बेड़ियां हटने और केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद अब पूरे देश में एक निशान-एक संविधान लागू हो चुका है।
ऐसे में जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ केंद्र शासित लद्दाख में भी पहले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर चारों ओर उल्लास का माहौल है। हालांकि शासन और प्रशासन के सामने चुनौतियां भी कम नहीं हैं। सामान्य होते हालात के बीच लोगों में पूर्ण विश्वास बहाली, आतंकवाद से मुक्ति प्रशासन के एजेंडे में शीर्ष पर हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आउटरीच प्रोग्राम के तहत सात दिन में 36 केंद्रीय मंत्रियों के जम्मू-कश्मीर में दौरे इसी तरह के कई मोर्चो पर तस्वीर बदलने के उद्देश्य पर आधारित थे।
जम्मू-कश्मीर में गणतंत्र दिवस समारोह को यादगार बनाने के लिए प्रशासन व स्थानीय लोगों ने खास तैयारी की है। सरकारी समारोह स्थल जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम और श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम को खास तरह से सजाया गया है। स्थानीय लोग भी हर चौराहे और ऐतिहासिक स्थलों पर तिरंगा फहराने के लिए उत्सुक हैं। कुल मिलाकर 26 जनवरी को पूरे जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की एक नई तस्वीर देखने को मिलेगी।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए यह गणतंत्र दिवस खास मायने रखता है। पहले भी यहां पर तिरंगा ही फहराया जाता था, लेकिन जम्मू-कश्मीर के अपने संविधान और झंडे की विशेष उपस्थिति रहती थी। लेकिन 31 अक्टूबर के बाद जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पूरी तरह भारतीय संविधान प्रभावी है। पहली बार जम्मू-कश्मीर में एक विधान, एक निशान, एक प्रधान का नारा बुलंद हुआ है। देश भक्ति की भावना दोनों ही केंद्र शासित प्रदेशों में मजबूत हुई है। तिरंगे के रंग में जगमग हो रहे जम्मू-कश्मीर के सभी चौक-चौराहे और ऐतिहासिक स्थल गणतंत्र दिवस का उल्लास के साथ स्वागत कर रहे हैं। सभी सरकारी इमारतें, मुबारक मंडी, बाहु फोर्ट के साथ कई निजी इमारतें भी रंग-बिरंगी रोशनी से नहाई हुई हैं।
उपराज्यपाल फहराएंगे तिरंगा
गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जम्मू में मौलाना आजाद स्टेडियम में होगा। उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुमरू राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। वहीं, श्रीनगर में उपराज्यपाल के सलाहकार फारूक खान शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में तिरंगा फहराएंगे। लेह में मुख्य समारोह पोलो मैदान में होगा जहां उपराज्यपाल आरके माथुर ध्वजारोहण करेंगे।
पहली बार चेयरमैन फहराएंगे तिरंगा
राष्ट्रीय पर्व पर शहरों के साथ गांवों में भी तिरंगों की धूम रहेगी। सभी 307 बीडीओ कार्यालयों में ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन तिरंगा फहराएंगे। जम्मू-कश्मीर के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन भी सलामी लेंगे।
समारोह को लेकर उत्साह
गणतंत्र दिवस समारोह की परेड में शामिल होने वाले जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और अन्य सुरक्षाबलों के जवान पूरी तरह से तैयार हैं। गुरुवार को फुल ड्रेस रिहर्सल में उन्होंने अपना उत्साह और जोश दिखाया था। यही नहीं स्कूली बच्चों और कलाकारों का जोश देखने वाला है। सभी पूरी तैयारी और दमखम के साथ अपनी प्रस्तुति देने के लिए बेताब हैं। इस बार जैकलाई के कमांडिग ऑफिसर कर्नल राजेश परेड कमांडर होंगे।