कृषि कानूनों का किसान विरोध कर रहे हैं। अब इस आंदोलन में राजनीतिक दल अपना फायदा तलाशने में लग गए हैं और वे किसानों को समर्थन देने की बात कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल जप सपा के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंक रहे थे तभी एक महिला समेत चार कार्यकर्ता आग की चपेट में आ गए। वे हल्का-फुल्का झुलस गए। कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ आंदोलन (Farmer Protest) कर रहे किसानों ने आज भारत बंद (Bharat Bandh) का आह्वान किया है. उनके इस भारत बंद का कई विपक्षी दल समर्थन कर रहे हैं. कई ट्रेड यूनियन ने भी भारत बंद के लिए अपना समर्थन दिया है. किसानों के अनुसार मंगलवार को पूरे दिन भारत बंद रहेगा. लेकिन चक्काजाम सिर्फ दोपहर 3 बजे तक ही किया जाएगा. इन सबके बीच देश के किसी हिस्से में टायर जलाकर तो कहीं ट्रेन रोककर भारत बंद किया जा रहा है.