चाचा चौधरी की कॉमिक्स पढ़ने वाले हर बच्चे को यकीन था कि चाचा चौधरी का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है। लेकिन उनमें से बहुत सारे बच्चों को नहीं पता था कि असल में एक इंसान है, जिनके दिमाग के सामने नासा के कंप्यूटर भी फेल हैं। वो इंसान थे वशिष्ठ नारायण सिंह, जो गणितज्ञ थे। वशिष्ठ बिहार के बसंतपुर गांव में पैदा हुए थे। पटना से उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई की। फिर कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से पीएचडी पूरी की। इसके बाद नासा में भी काम किया।
एक किस्सा है जो जब-जब उनके बारे में इंटरनेट पर सर्च करो, निकलकर आता है। वो ये कि नासा में अपोलो की लॉन्चिंग से पहले जब 31 कंप्यूटर कुछ समय के लिए बंद हो गए थे। तब वशिष्ठ हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठे बल्कि पेन-पेपर लेकर हिसाब निकालने लगे। जब लाइट आई तो पता चला कि वशिष्ठ और कंप्यूटर का कैलकुलेशन एक ही था।
अभी ये सब बातें इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उनकी लाइफ पर फिल्म बन रही है। एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, सिंगर फरहान अख्तर उनपर बायोपिक बनाएंगे।
फिल्म क्रिटिक और बिजनेस एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।
#Update: Biopic on #Indian mathematician Vashistha Narayan Singh announced… Directed by Neeraj Pathak… Produced by Excel Entertainment.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 3, 2019
उन्होंने लिखा-
‘भारतीय गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह पर बायोपिक बनाने का ऐलान… नीरज पाठक द्वारा निर्देशित… एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्माण’
जैसा कि ट्वीट से पता चल रहा है नीरज पाठक इस फिल्म को बनाने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने बकायदा बिहार जाकर वशिष्ठ नारायण सिंह के परिवार से भी मुलाकात की। नीरज का कहना है कि इस फिल्म के जरिये लोग वशिष्ठ नारायण सिंह की जिंदगी के उस पहलू के बारे में भी जान सकेंगे, जिससे लोग अनजान हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वो दो साल से इस बायोपिक की तैयारी में लगे हुए हैं। लेकिन वशिष्ठ नारायण सिंह का किरदार कौन निभाएगा? नीरज पाठक के मुताबिक, इस फिल्म में वो अक्षय कुमार या आमिर खान को कास्ट कर सकते हैं। यानी अभी एक नाम फाइनल नहीं है।
नीरज ने ये भी कहा कि ज्यादा अच्छा होता कि अगर वशिष्ठ के जीते जी ये फिल्म बनती। 4 नवंबर 2019 को वशिष्ठ की मौत हो गई थी। वो लंबे वक्त से मानसिक बीमारी से जूझ रहे थे। मौत के बाद अस्पताल की लापरवाही की तस्वीरें आईं थी। सरकार की खूब बदनामी भी हुई थी। बातें चलीं कि कैसे भारत ने इस महान गणितज्ञ को भुला दिया। अब फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ है तो उनका नाम एक बार फिर चर्चा में आ गया है।
खैर, इस की शूटिंग इसी महीने से शुरू होगी। और फिल्म को उनके गांव बसंतपुर से नासा जैसी लोकेशन पर शूट किया जाएगा।