साक्षी
इस महामारी के बीच केंद्र कि भी हालात खराब हो रही और आम जनता की भी। ऐसे में राजस्थान सरकार के तरफ से एक नया बयान सामने आया है कि शराब के बोतल पर डेढ़ रुपए से लेकर प्रति बोतल 30 रुपए तक का सरचार्ज लगाया गया है। यानी अब ग्राहक को शराब खरीदने के लिए ऊपर से 30 रुपए प्रति बोतल अधिक देने पड़ेंगे।
वित विभाग के टैक्स डिविजन शाखा ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है कि भारत निर्मित विदेशी शराब, बीयर, राजस्थान निर्मित शराब और देशी शराब के साथ बीआईओ पर भी सरचार्ज लगाया गया है। राज्य सरकार ने ये सरचार्ज शराब की मात्रा के आधार पर प्रति बोतल के हिसाब से लगाया है। सरचार्ज से प्राप्त होने वाली राशि प्राकृतिक आपदाओं पर खर्च होगी।
अधिसूचना के मुताबिक प्राकृतिक या मानव निर्मित आपदाओं को कम करने के उद्देश्य से सरकार ने यह सरचार्ज लगाया है। सूखा, बाढ़, महामारी, सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां, आग इत्यादि के लिए सरचार्ज राशि का इस्तेमाल किया जा सकेगा यह तो एक अच्छी पहल दिख रही है। राज्य सरकार द्वारा और इस बात से भी हम इंकार नहीं कर सकते कि जिस तरह पूरे देश की इकॉनमी नीचे गिर रही ही, उस समय इस शराब से ही इकॉनोमी को बचाने के चक्कर में है राजस्थान सरकार।