साक्षी
इस महामारी के कारण सीबीएसई कि परीक्षाएं जो स्थगित कर दी गई थी वह परीक्षाएं की तिथि की घोषणा कर दी गई है। इस लॉकडाउं के कारण कई छात्र अलग अलग जगह पर फसे हुए है और उसी सब बात पर विचार विमर्श कर सीबीएसई ने नई गाइडलाइंस जारी की है कि को बच्चे जहां पर है वह वहीं से अपनी बोर्ड की परीक्षाएं देंगे। इसी बीच सीबीएसई ने यह भी ऐलान किया है कि परीक्षा देने वाले छात्र ,परीक्षा केंद्र बदल सकते है। इस अधिसूचना के मुताबिक, विद्यार्थी 9 जून तक अपने शहर और जिले में परीक्षा केंद्र बदल सकते हैं।