रेप और लड़कियों को जिंदा जला देने की घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही है । ताजा मामला उन्नाव का है। उन्नाव जिले में एक दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जलाने के मामले में लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है लेकिन हर वारदात के बाद अपने ऊलजुलूल बयान देने वाले नेता अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
यूपी सरकार के मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह ने उन्नाव कांड पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि समाज में अपराध न होने की सौ फीसदी गारंटी मुझे लगता है कि भगवान श्रीराम भी नहीं दे सकते… लेकिन ये गारंटी जरूर है कि अगर अपराध हुआ है तो सजा जरूर होगी।
उनके इस बयान पर सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जताई है और असंवेदनशील करार दिया है। सोशल मीडिया पर लोग कड़ी प्रतिक्रिया जता रहे हैं ।