एलेन कैरियर इंस्टीच्यूट के निदेश नवीन माहेश्वारी के ट्वीट ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर से घमासान मचा दिया है । नवीन माहेश्वारी ने अपने ट्वीट में ये लिखा है कि बिहार, झारखंड, जम्मू, राजस्थान और मुंबई कें वैसे छात्रों को वापस लाने के पास जारी कर रही है जो कोटा में फंसे हुए हैं । इसके लिये उन्हे पास के लिये अप्लाई करना होगा और प्राइवेट टैक्सी से घर जाना होगा ।
इसके लिये बकायदा एलेन ने एक ऑनलाईन फार्म भी दिया है https://www.allen.ac.in/appsmvc1920/tp । इस लिंक पर अपना रजिस्ट्रेशन करके छात्र पास के लिये अप्लाय कर सकते हैं । लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि इनको परमीशन किसने दिया । उनके ट्वीट में कई राज्यों के बस रावानगी के वीडियो और फोटो भी है । ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि सरकार ने क्या सिर्फ एलेन वालों को परमीशन दिया है । क्या इनकी कोई सेटिंग है, या मामला कुछ और है ?
This facility has been extended to students of Bihar, Jharkhand and Maharashtra who are in Kota and want to go back to home by a private vehicle.
— Naveen Maheshwari (@Naveen_ALLEN) April 25, 2020
This facility has been extended to students of Bihar, Jharkhand and Maharashtra who are in Kota and want to go back to home by a private vehicle.
— Naveen Maheshwari (@Naveen_ALLEN) April 25, 2020
इधर बीजेपी ने भी नीतीश कुमार के बयान से इतर अपनी बात रखते हुए कहा है कि बीजेपी विधायक को कोटा से अपने बच्चोंन को लाना कोई गलत बात नहीं है । इस बयान से जदयू और बीजेपी में दो फाड़ की स्थिती बन गई है । इधर माहेश्वदरी का ट्वीट कुछ और ही कहानी बयान करने लगा है । क्याअ इन्हे परमीशन दिलाने में केन्द्र सरकार की मेहरबानी है या फिर नीतीश कुमार ने बीजेपी के आगे घुटने टेक दिये हैं और छात्रों को परमीशन देने पर मान गई है । सवाल बड़ा है, जवाब बच्चों के आने के बाद ही मिल सकता है ।