समय आ रहा है कि आने वाले दिनों में आप दिल्ली मुंबई में बैठे-बैठे वोट डाल सकेंगे । चुनाव आयोग नई प्रक्रिया पर विचार कर रहा है जिससे आम मतदाता चाहे वो अपने राज्य से बाहर ही क्यों न हो वोट डाल सकता है । चुनाव आयोग ब्लॉक चेन सिस्टम पर काम कर रहा है ।
किसी दूसरे राज्य में बैठकर भी आप आने वाले दिनों में ईवीएम के जरिये अपने राज्य के चुनाव में मतदान कर सकेंगे। इसके लिए चुनाव आयोग आईआईटी मद्रास के साथ मिलकर ब्लॉक चेन सिस्टम तैयार कर रहा है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक कार्यक्रम में अरोड़ा ने कहा, ‘यह ऐसा सिस्टम होगा, जैसे राजस्थान का कोई व्यक्ति चेन्नई में काम कर रहा है तो वह चेन्नई में राजस्थान के चुनाव में वोट डाल सकेगा।’ हालांकि, स्पष्ट किया कि इसका मतलब यह नहीं होगा कि कोई भी व्यक्ति घर बैठे वोट डाल सकेगा। दूसरे राज्यो को पहले से निर्धारित जगह पर जाना होगा।
उन्होनें कहा कि ईवीएम के साथ छेड़छाड़ संभव नहीं है। चुनाव के लिए बैलेट पेपर पर वापस लौटने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। उन्होने कहा कि विभिन्न चुनाव सुधारों और आचार संहिता के मुद्दे पर आयोग आने वाले दिनों में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बैठकें भी करेगा। एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि दिन ब दिन संवाद ज्यादा भद्दा होता जा रहा है। इससे बचना चाहिए। लाेकसभा और विधानसभा चुनाव साथ करवाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका फैसला राजनीतिक स्तर पर होगा । आयोग का काम सिर्फ इस पर अमल करना होगा।