Nidhi
राज्यसभा चुनाव जो कि इस साल 26 मार्च को होने वाला था मगर कोरोना बढ़ते और बिगड़ते हालात के कारण उसे स्थगित कर दिया गया था और अभी कोरोना पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया है . फिर भी राज्यसभा चुनाव पर चर्चा करते हुए चुनाव आयोग ने यह ऐलान किया है कि राज्यसभा की 18 सीटों के लिए लंबित चुनाव अब 19 जून को होंगे. जिन 18 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें गुजरात और आंध्र प्रदेश में चार-चार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में तीन-तीन, झारखंड में दो और मणिपुर और मेघालय में एक-एक सीट शामिल है.
मतदान 19 जून को सुबह 9 बजे शुरू होगा.बता दें कि 25 फरवरी 2020 को चुनाव आयोग ने 17 राज्यों की 55 राज्य सभा सीटों के लिए चुनाव की घोषणा की थी. जिनमें से 10 राज्यों की 37 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए. जिसके बाद 18 सीटों पर मतदान होने बाकी थे. इन सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होने थे लेकिन वैश्विक महामारी कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए इसे टाल दिया गया था कहां गया था कि स्थिति का जायजा लेने के बाद ही इसके बारे में बताया जाएगा.