वैलेंनटाइन का वीक शुरू हुआ ही है कि शाहिन बाग से एक अच्छी खबर आ गई । नफरत का पैगाम देने वाले शाहीन बाग में प्रेम का फूल खिलने लगा है । वो भी एक नहीं दो-दो । अब प्रदर्शन में शामिल हुए जोड़ो ने शादी का भी ऐलान कर दिया है ।
बता दें कि शाहीन बाग में नोएडा को कालिंदी कुंज से जोड़ने वाली सड़क पर पिछली 15 दिसंबर से प्रदर्शन चल रहा है। हजारों की संख्या में महिलाएं कड़ाके की ठंड में रात-दिन यहां बैठी हुई हैं। नुक्कड़ नाटक, रैली और भाषणों के जरिए नागरिकता कानून का विरोध किया जा रहा है। प्रदर्शन में भारी संख्या में स्टूडेंट्स भी शामिल होने आ रहे हैं।
कहा जा रहा है कि इस प्रदर्शन के दौरान दो जोड़ों में प्यार हुआ और 7 व 8 फरवरी को ये शादी करने जा रहे हैं। मेडिकल स्टूडेंट जुनैद और समर की दोस्ती प्रदर्शन के दौरान हुई और जल्दी ही यह दोस्ती प्यार में बदल गई। अपने प्यार के बारे में इन्होंने परिवार को बताया, परिवार ने खुशी-खुशी इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया। अब 7 फरवरी को इनका निकाह होने जा रहा है।
इसी तरह जीशान और आयशा 8 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। इनके परिवार पहले से परिचित थे लेकिन इनके बीच नजदीकी प्रदर्शन के दौरान बढ़ी। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हुआ और शाहीन बाग में ही जीशान ने आयशा को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। आयशा ने भी हामी भरी और इस तरह दोनों के परिवार भी इस शादी के लिए तैयार हो गए। इस जोड़े की शादी 8 फरवरी को होगी।
यानी नफ़रत फैलाने के नाम पर शुरू हुआ शाहीन बाग का खेला अब प्रेम में बदलने लगा है । लोग इन नफरतों में भी प्रेम ढ़ुढने लगे हैं । यह पहली दफा हुआ है कि प्रदर्शन के दौरान प्रेम हुआ हो और शादी के बंधन में भी बधने लगा हो । खैर अब आगे-आगे देखते हैं होता है क्या ?