नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के चाँद बाग़ में दंगों एक दौरान अपने घर को मौत की फैक्ट्री बनाने वाला AAP का निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन (Tahir Hussain) फरार चल रहा है। लेकिन उसके बारे में कई सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एसआईटी की जांच में हुआ है कि हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन अपने घर पर ही मौजूद था और उसकी देख रेख में ही वहां पर पेट्रोल बम, एसिड और पत्थरों का स्टॉक जमा किया गया था।
अमर उजाला में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक़ जांच के दौरान ताहिर हुसैन के मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालने पर सामने आया है कि हिंसा के दौरान उसने AAP के कई बड़े नेताओं से और काफी देर बात की थी। उसने अपने मीडिया सलाहकार व पीए से भी बात की थी। हिंसा के दौरान उसका मोबाइल लगातार चलता रहा था। मोबाइल लोकेशन से पता लगा है कि हिंसा के समय वह अपने घर ही मौजूद था। फिलहाल उसका मोबाइल बंद आ रहा है।
एसआईटी की जांच में ये भी सामने आया है कि उपद्रवियों ने ज्यादातर जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ दिया है, लेकिन पूरे जिले में पीडब्ल्यूडी द्वारा लगाए गए कैमरे ठीक पाए गए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पीडब्ल्यूडी द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को लिया जाएगा। पुलिस को भजनपुर दंगे समेत कुछ जगहों की हिंसा की मोबाइल वीडियो भी मिली हैं। लोग पुलिस को अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर मोबाइल वीडियो भेज रहे हैं।