लॉकडाउन के दौरान ही इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। ICMR ने 117 पदों पर बहाली निकाली है। इसके लिए किसी भी तरह की प्रतियोगिता परीक्षा नहीं ली जाएगी। सीधे इंटरव्यू से नौकरी पाया जा सकता है। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक यह भर्ती अस्थायी आधार पर की जाएगी।
ऐसे तो यह इंटरव्यू 23 और 25 अप्रैल को कंडक्ट किए जाएंगे। लेकिन लॉकडाउन के कारण इस इंटरव्यू में शामिल न हो पाने वाले कैंडिडेट व्हाट्सऐप से इंटरव्यू दे सकते हैं। इसके लिए वॉक इन इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
डाटा एंट्री ऑपरेटर, मल्टी टास्किंग स्टाफ, टेक्निशियन और टेक्निकल ऑफिसर समेत 117 पदों पर बहाली ली जाएगी। हर पोस्ट के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है। वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने की इच्छा रखने वाले कैंडिडेट अपने दस्तावेज के साथ नोएडा सेक्टर 39 स्थित दिए गए पते पर जाना होगा।
वहीं व्हाट्सऐप इंटरव्यू में शामिल होने वाले कैंडिडेट ईमेल आईडी recruitmentnicpr@gmail।com पर सभी दस्तावेज मेल करें। उसके बाद उनका इंटरव्यू लिया जाएगा।