डुमरांव महाराज कमल सिंह की रविवार की अहले सुबह पुराना भोजपुर स्थित डुमरांव कोठी निवास स्थान पर निधन हो गई. उनके निधन की खबर फैलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
डुमरांव महाराजा के पार्थिव शरीर की अतिंम दर्शन पाने को लेकर जुड़े लोगों की भीड़ कोठी पर उमड़ने लगी है ।भोजपुर कोठी सहित डुमरांव राज गोला किराना मण्डी व सब्जी मण्डी की दुकाने बंद हो गई है।
आजादी के बाद हुए लोकसभा चुनाव में 1952 से लेकर बर्ष 1956 तक डुमरांव महाराज कमल सिंह सांसद रह चुके थे।
डुमरांव महाराज कमल सिंह अपने पीछे हरा भरा पूरा परिवार छोड़ गये है। जिसमे उनके द्वय पुत्रो में बड़े युवराज चंद्र बिजय सिंह व छोटे युवराज मान बिजय सिंह का नाम उल्लेखनीय है।