भारत मे मोदी सरकान ने टिक-टॉक सहित 59 चाइनीज एप को बंद क्या किया कई लोगों के हल’क में सांस अ’टक गई । कई लोग इतने ज्यादा प’रेशान हो गए कि उन्होनें अंतत: अंति’म रास्ता ही चुना । खबर है टिक-टॉक के स्टार और DU की छात्रा ने फां’सी लगाकर अपनी जा’न दे दी है । मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि वह टिकटॉक ऐप बैन होने के बाद से बहुत प’रेशान चल रही थी और ज्यादा किसी से बात नहीं कर रही थी ।
मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ के मेर के पल्लवपुरम थाना इलाके के ग्रीन पार्क कॉलोनी की है. हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर संजय चौहान का पूरा परिवार ग्रीन पार्क कॉलोनी में छह महीने से रह रहा था, सब इंस्पेक्टर की बेटी टिकटॉक स्टार थी और डीयू से पढ़ाई कर रही थी. लॉकडाउन के दौरान वह अपने घर आई हुई थी. परिजनों का कहना है कि टिकटॉक बैन होने के बाद से ही वह परे’शान थी. गुरुवार की शाम उसने फां’सी लगाकर जा’न दे दी. पुलिस ने मोबाइल कब्जे में लेकर श’व पो’स्टमा’र्टम के लिए भेज दिया है.
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तो’ड़ कर छात्रा को फं’दे से नीचे उतारा और अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृ’त घोषित कर दिया. वहीं पुलिस का कहना है कि पता चला है कि वह टिकटॉक पर काफी सक्रिय रहती है, लेकिन अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि टिकटॉक बै’न के चलते उसने खुदकु’शी की है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवती ने परिवारिक क’लह के चलते जान दी है. परिजनों का कहना है कि दो महीने से ज्यादा से वह डिप्रे’शन में थी. हालांकि मामले की जांच की जा रही है.