कांग्रेस के बागी विधायकों से मिलने के लिए वरिष्ठा नेता दिग्विजय सिंह बेंगलुरू पहुंच गए। उन्होंचने रमाडा होटल में रुके सभी विधायकों से मिलने की कोशिश की जिसपर पुलिस ने उन्हें रोका। इसके बाद वह अन्यम नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वहीं बैठ गए। ऐसे में पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से उन्हेंर गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डी शिवकुमार थे। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘मैं बेंगलुरू के रमाडा होटल पहुंच गया हूं। पुलिस हमें रोक रही है।’
मैं बेंगलुरु के रमादा होट्ल पहुँच गया हूँ। पुलिस हमें रोक रही है
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 18, 2020
बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर प्रदेश में फ्लोर टेस्ट< कराने की मांग की थी। इस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मध्यट प्रदेश की कमलनाथ सरकार, स्पीाकर और कांग्रेस पार्टी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। इस मामले पर बुधवार 18 मार्च को सुनवाई होगी।
बेंगलुरू में मीडिया से बातचीत में दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मैं मध्य प्रदेश से राज्यसभा का उम्मीदवार हूं, 26 मार्च को मतदान होना है। मेरे 22 विधायक यहां रुके हुए हैं। वह लोग मुझसे बात करना चाहते हैं। उनके फोन छीन लिए गए हैं। पुलिस वाले उनसे बात भी नहीं करने दे रहे हैं कहते हैं कि इनकी सुरक्षा को खतरा है।’
होटल के बाहर ही धरने पर बैठ गए दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘मैंने कहा मैं गांधीवादी आदमी हूं मेरे पास न बम है, न पिस्तौल है, न हथियार है, न रायफल है। मुझे अकेले ले जाएं उनसे मिलवा दें। मुझे संतुष्टि हो जाएगी। मैं वापस चला जाऊंगा।’ जानकारी के मुताबिक, होटल में जाने से रोके जाने पर नाराज़ दिग्विजय होटल के बाहर ही धरने पर बैठ गए, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बाद में उन्हेंो गिरफ्तार कर समीप के थाने में ले जाया गया। बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के 20 से ज्यादा विधायक होटल में ठहरे हुए हैं।